एकतरफा प्रेम में घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़,विरोध करने पर की पिटाई, एफआईआर दर्ज

एकतरफा प्रेम में घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़,विरोध करने पर की पिटाई, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना धौलाना क्षेत्र निवासी एक महिला के घर में घुसकर मनचले ने एक तरफा प्यार जताते हुए छेड़खानी व अश्लील हरकतें की और विरोध करने पर जमकर मारपीट की। घटना की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धौलाना क्षेत्र के एक गांव में निवासी महिला ने बताया कि
सात माह पहले उनके मोबाइल पर गांव के ही एक व्यक्ति के नंबर से कॉल आई थी। उन्होंने व्यक्ति से भविष्य में कॉल न करने की बात कही थी, लेकिन आरोपी लगातार फोन कर उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाने लगा। आरोपी ने उनकी बातों की रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा।

पीड़िता ने दी तहरीर में बताया कि 14 जनवरी को परिवार के सभी सदस्य जिला बुलंदशहर के गांव भगवंतपुर रिश्तेदारी में गए थे। रात दस बजे वह अपने जेठ के मकान में खड़े ट्रैक्टर और बाइक को देखने गई थी। इसी बीच प्लाट में अकेली पाकर आरोपी व्यक्ति मकान में घुस आया। इस दौरान आरोपी ने उनके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने जमकर पीटते हुए फरार हो गया।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Exit mobile version