News
एएसपी ने किया महिला थानें का निरीक्षण,,दिए निर्देश
हापुड़ ।
शनिवार को जनपद के एकमात्र महिला थानें का एएसपी ने निरीक्षण किया।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना आदि को चैक किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एवं कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि महिला थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया। थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।