उघोगों पर मिलने वाली सब्सिडी व अन्य योजनाओं को लेकर अधिकारियों ने की उघमियों के साथ बैठक,किया जागरूक

उघोगों पर मिलने वाली सब्सिडी व अन्य योजनाओं को लेकर अधिकारियों ने की उघमियों के साथ बैठक,किया जागरू
, हापुड़( यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
इंडियन इन्डस्ट्रीज एसोशिएशन हापुड़ चैप्टर के सदस्यों व उघोग विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बेठक में सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई। जिसमे उघमियों से योजनाओं का फायदा उठानें को लेकर जागरूक किया गया।
धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एरिया स्थित सोसाइटी भवन में आईआईए चेयरमैन
शांतनु सिंहल की अध्यक्षता में उघोग अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य वक्ता असिस्टेंट कमिश्नर उद्योग मोहित कुमार ने राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा एमएसएमई उद्योगों के लिए टेक्निकल अपग्रेडेशन स्कीम के अन्तर्गत प्लांट, मशीनरी और जेनसेट पर दी जाने वाली सब्सिडी तथा एमएसएमई पालिसी 2022 के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा उद्योगों से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में सचिव पवन शर्मा,विजय शंकर शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, लवलीन गुप्ता, आकाश शर्मा, जय नारायण गोयल, पारश जैन, राहुल गर्ग, संदीप अग्रवाल तथा अन्य उधमी मौजूद थे।