ईद की नमाज को लेकर टाईम टेबल ज़ारी,ईद की नमाज को लेकर मस्जिदों की संख्या बढ़ाई गई
हापुड़: 29 जुलाई को ईद उ अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।ईद की नमाज को लेकर भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। हापुड़ ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 7:15 बजे अदा की जाएगी। बृहस्पतिवार की शाम सीओ सिटी अशोक सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप कर ईद की नमाज को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं ईदगाह कमेटी की तरफ से एक जरूरी ऐलान किया गया। ओर बैनर पोस्टर तथा पंपलेट शहर में बांटे गए हैं। जिसमें कहा गया। कि यूपी सरकार के आदेशानुसार सड़कों पर नमाज अदा करना गैरकानूनी है। इसलिए ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज चार दीवारी के अंदर अदा की जाए। अगर कोई नमाजी ईदगाह या शहर की किसी भी मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा करता है तो पुलिस और प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगा। वहीं ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर नजमुद्दीन हवारी ने बताया ईद की नमाज को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ईद की नमाज के लिए ज्यादा मस्जिद बढ़ाई गई है। और मस्जिदों में नमाज का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिससे की नमाजी मस्जिदों के अंदर नमाज अदा करें।कोई भी नमाज़ी सड़क पर नमाज अदा ना करें। वही शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम और नायब शहर काजी मौलवी असद कासमी ने बताया : ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 7: 15 बजे अदा की जाएगी। ईद की नमाज ईदगाह मैदान के अंदर अदा करें कोई भी नमाजी सड़क पर नमाज अदा ना करें। और कुर्बानी का विशेष ध्यान रखा जाए कुर्बानी सार्वजनिक स्थान तथा खुले में ना करें। और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर सीओ सिटी अशोक सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश ,ईदगाह कमेटी के सेक्रेट्री डाक्टर नजमुद्दीन हवारी,हाजी अब्दुल सलाम,मौ नाजिम अंसारी, सलाहुद्दीन सभासद, हाजी अय्यूब सभासद, नदीम सभासद, यूनिस अब्बासी, आदि लोग मौजूद रहे।
10 Comments