इमारत पर 5 जी मोबाइल टावर को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर किया हंगामा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद के हापुड़ में नगर पालिका परिषद् के एक मौहल्लें में लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर को लेकर महिलाओं ने जबदस्त हंगामा व प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञॉपन दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्लें मुजफ्फरपूरा में एक इमारत पर 5G मोबाइल टावर लगाये जाने का काम किया जा रहा हैं।
मौहल्लेंवासियों ने एसडीएम सत्यप्रकाश को दिए ज्ञॉपन में कहा कि
जिस इमारत पर 5G मोबाइल टावर लगाया जा रहा हैं वह इमारत जर्जर अवस्था में हैं और कॉलोनी की सड़क भी 2 फीट चौड़ी हैं तथा 5G मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडियस किरणों से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए टावर के काम को रोकवाकर टावर लगानें की अनुमति ना दी जाएं।
इस मौकें पर सूचना मिलतें ही मेरठ गेट पुलिस चौकी इंचार्ज अनुराधा ने पहुंच महिलाओं को समझाते हुए प्रदर्शन समाप्त करवाया।
6 Comments