इन लोगों के लिए ज्यादा घातक है ब्लैक फंगस, चली जाती है आंखों की रोशनी, जानें लक्षण और बचने का तरीका
नई दिल्ली: कोरोना कहर के बीच देश में ब्लैक फंगस लोगों को अपना शिकार कर रहे है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश समते देश के कई राज्यों में इसके मरीज मिले हैं. इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) की मानें तो ब्लैक फंगस एक दुर्लभ बीमारी है, जो शरीर में बहुत तेजी से फैलती है और यह उन लोगों में ज्यादा देखने को मिल रहा है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने से पहले किसी दूसरी बीमारी से ग्रस्त थे या फिर जिन लोगों की इम्यूनिटी बेहद कमजोर है.
इस खबर में हम आपके लिए ब्लैक फंगस के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
क्या है ब्लैक फंगस
यह एक ऐसा फंगस इंफेक्शन है जिसे कोरोना वायरस ट्रिगर करता है. कोविड-19 टास्क फोर्स के एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये उन लोगों में आसानी से फैल जाता है, जो पहले से किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहे हैं और जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. इन लोगों में इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता कम होती है.
कितना खतरनाक है ब्लैक फंगस
कोरोना कहर के बीच ब्लैक फंगस इन्फेशन जानलेवा साबित हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो आंखों की रोशनी जाने के अलावा मरीज की मौत भी हो सकती है. यहत इन्फेक्शन साइनस से होते हुए आंखों को अपनी चपेट में लेता है. इसके बाद शरीर में फैल जाता है. इसे रोकने के लिए डॉक्टर को सर्जरी करके इन्फेक्टेड आंख या जबड़े का ऊपरी एक हिस्सा निकालना पड़ता है.
ब्लैक फंगस कैसे बनाता है शिकार
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हवा में फैले रोगाणुओं के संपर्क में आने से व्यक्ति फंगल इंफेक्शन का शिकार हो सकता है. ब्लैक फंगस मरीज की स्किन पर भी विकसित हो सकता है. स्किन पर चोट, रगड़ या जले हुए हिस्सों से ये शरीर में दाखिल हो सकता है.
ब्लैक फंगस के लक्षण
- बुखार आ रहा हो
- सर दर्द हो रहा हो
- खांसी हो या सांस फूल रही हो
- आंखों में लालपन या दर्द
- आंख में दर्द हो
- आंख फूल जाए, एक चीज दो दिख रही हों या दिखना बंद हो जाए
- चेहरे में एक तरफ दर्द हो, सूजन हो या सुन्न हो
- दांत में दर्द हो, दांत हिलने लगें, चबाने में दांत दर्द करे
- उल्टी में या खांसने पर बलगम में खून आए
किन लोगों के लिए घातक है ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस ऐसे लोगों पर खासतौर पर असर डालता है, जिनकी बीमारियों से लड़ने की क्षमता यानी इम्युनिटी कमजोर होती है.
मजबूत इम्युनिटी वाले लोगों के लिए आमतौर पर ब्लैक फंगस खास खतरा नहीं होता है।
ब्लैक फंगस से बचने का तरीका
- धूल वाली जगहों पर मास्क पहनकर रहें.
- मिट्टी, काई या खाद जैसी चीजों के नजदीक जाते वक्त जूते, ग्लव्स, फु स्लीव्स शर्ट और ट्राउजर पहनें.
- साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
- डायबिटीज पर कंट्रोल, इम्यूनोमॉड्यूलेटिंग ड्रग या स्टेरॉयड का कम से कम इस्तेमाल करें
ये भी पढ़ें: जनपद में कोविड सेन्टरों में कहाँ कितने बेड खाली हैं, जानिए ताजा स्थिति
9 Comments