इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नौकरी का झांसा देकर यौन शौषण कर बनाई अश्लील वीडियों, एफआईआर दर्ज
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नौकरी का झांसा देकर यौन शौषण कर बनाई अश्लील वीडियों, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक महिला ने एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नौकरी का झांसा देकर शीतलपेय में नशीला पदार्थ मिलाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
देहात क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसको इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। फिर दोनों के बीच बातचीत होनी लगी। आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। इसके बाद उसे नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपी अपने अन्य दो साथियों के साथ उसे कार में बैठाकर मेरठ के लिए ले जाने लगा।
महिला का आरोप है कि कुछ देर पहले ततारपुर बाईपास पर आरोपी ने शीतलपेय में नशीला पदार्थ उसे पिला लिया। जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि आरोपी ने
उसके साथ कार में ही यौन शोषण किया। जबकि उसके साथियों ने उसका अश्लील वीडियो बनाया।
होश में आने पर उसे इसका पता चला तो उसने विरोध किया। आरोपियों ने
वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।