इंस्टाग्राम आईडी पर साइबर ठगों ने दिया लाखों की कमाई का आफर,लालच में 50 हजार गंवा बैठा युवक
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक पर इंस्टाग्राम पर कमाई का लालच देकर 50 हजार की ठगी कर ली।
पिलखुवा के रेलवे रोड निवासी संस्कृति बंसल ने 50 हजार रुपये की ठगी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि 25 जून 2023 को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर संदेश आया, जिसमें लिखा था कि आप हमारे पास इंस्टाग्राम करिए, हम आपको अच्छा मुनाफा दिलाएंगे।
लालच में आकर उसने दो बार पांच-पांच हजार एवं एक-एक बार तीस एवं दस हजार रुपये बैंक खाता में डाल दिए। ठगी का अहसास होने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला साइबर अपराध से जुड़ा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।