इंडिया फूड एक्सपो- 2022 में हापुड़ के उद्यमी भी अपने उत्पादों का करेगें प्रदर्शित -आईआईए
हापुड़। दो नवम्बर को लखनऊ में आईआईए व यूपी सरकार के संयुक्त तत्वावधान में लगने वाले इंडिया फूड एक्सपो- 2022 में फूड इंडस्ट्रीज से जुड़े हापुड़ के उद्यमी भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।
हापुड़ धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एरिया में आयोजित आईआईए की बोर्ड बैठक में उघमी फूड एक्सपो- 2022 को लेकर चर्चा कर रहे थे।
एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता पाईप वालें व सचिव पवन कुमार शर्मा ने बताया कि दो नवंबर को लखनऊ में
आयोजित फूड एक्सपो-2022 में
फूड एक्सपो में फूड इंडस्ट्रीज से जुड़ी काफी प्रसिद्ध स्वदेशी एवं विदेशी कंपनियां भी शामिल होगी,जिसमें
हापुड़ के उद्यमी भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।
उन्होंने बताया कि आईआईए मुख्यालय द्वारा उद्यमी महासम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीएम योगी व अन्य मंत्री भी शामिल होगें। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक उघमियों को सम्मिलित होना चाहिए।
बैठक में धीरज चुग सोनू ,संजीव जुनेजा, शांतनु सिंघल, , प्रमोद गोयल,
अशोक छारिया ,
प्रतीक जैन, अतुल गोयल, लवलीन गुप्ता, कपिल अरोड़ा, मोहित जैन, सर्वेन्द्र रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, , सुनील जैन, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।
5 Comments