हापुड़़/गढ़मुक्तेश्वर (अमित मुन्ना/नितिन शर्मा)।
गढ़ निवासी इंजीनियर व शिक्षिका की पुत्री सुंगधा चौहान ने सीए की परीक्षा पास की। परिचतों व शिक्षकों ने परिवार व सुगंधा को बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ निवासी सिविल इंजीनियर अरविंद चौहान व स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में प्रवक्ता सुनीता कुमारी की पुत्री सुंगधा ने सीए की परीक्षा पास की। परिचतों ,रिश्तेदार, पड़ोसी ने शुभकामनाएं दी।