News
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में लगाया गया दो दिवसीय कोविड टीकाकरण का कैम्प
हापुड़(अमित मुन्ना/राहुल बंसल)।
आर्य कन्या महाविद्यालय, हापुड में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण का कैम्प लगाया गया। जिसमें लगभग छात्राओं को कोरोना टीके की पहली व दूसरी डोज दी गयी।
इस कैम्प में लैब टेक्नीशियन श्रीमती आयूषी, स्टाफ नर्स पूनम रानी व सोनम द्वारा टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो० मजु लता छिल्लर द्वारा छात्राओं को कोविङ-19 से सुरक्षा हेतु टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया व अवगत कराया कि कोविड-19 का खतरा कम अवश्य हुआ है किन्तु अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
प्रेस प्रभारी डॉ० मनीला रोहतगी ने बताया कि महाविद्यालय की 18 वर्ष से ऊपर की छात्राऐं टीकाकरण के इस कैम्प से लाभान्वित हुई है।
5 Comments