fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

आरोप : महिला अधिकारी से बोला बाबू – एक रात गुजारो या 40 हजार रुपए दो,तो मिल सकती हैं सैलरी, आरोपी बाबू पर भी दर्ज हुई एफआईआर,डीएम नाराज,दिए जांच के निर्देश

हापुड़। जनपद के बीएसए आफिस में तैनात रही पूर्व डीसी द्वारा बाबू के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा गया कि बाबू ने उनसे एक रात गुजारने या फिर 40 हजार रुपए देनें की डिमांड पर ही सैलरी निकालनें की शर्त रखी थी और इंकार पर मारपीट व अश्लील हरकतें की,जिसकी वीडियो पुलिस में जमा करवाई गई है। मामले से ख़फ़ा डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में इन दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में तैनात महिला अधिकारी ने थानें में दर्ज कराए मुकदमें में बताया है कि वह जिला समन्वयक के पद पर समग्र शिक्षा माध्यमिक विभाग डीआईओएस हापुड़ में कार्यरत है। उसका वेतन माह अगस्त 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 5 माह का अवशेष वेतन एक वर्ष बीत जाने के उपरान्त भी उसको प्राप्त नहीं हुआ । भुगतान कराने के लिये बीएसए कार्यालय में तैनात लेखाकार राहुल रिश्क्त की मांग करता है 10 जनवरी 2024 को शाम करीब 3 बजे वह अपने पति सचिन के साथ वित्त एवं लेखा अधिकारी से अवशेष वेतन देयक सम्बन्धित भुगतान कराने हेतु मिलने गयी तो लेखाकार राहुल ने उसके साथ बदतमीजी की और उसके साथ अश्लील हरकत की। जिसकी वीडियो फुटेज है।राहुल बाहर से दो अज्ञात बदमाश किस्म के व्यक्ति बुलाकर ले आया। जिन्होंने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर आरोपी बाबू पर एफआईआर दर्ज की गई।‌

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी बाबू राहुल ने कहा था कि तुम्हारा समाधान उसके द्वारा ही होगा। जिसके दो रास्ते है या तो दस प्रतिशत के चालीस हजार रुपये दो या अपनी एक रात मुझे दो।

उधर आरोपी बाबू ने भी पूर्व में डीसी के पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी।

बताया जा रहा हैं कि मामलें से ख़फ़ा डीएम ने शिक्षा अधिकारियों की क्लास लगाते हुए धौलाना एसडीएम को जांच सौंपी है।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page