आरिफ चौधरी भाकियू किसान उत्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
हापुड़। नोएडा में हुई भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है । आरिफ चौधरी को भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है और राष्ट्रीय कोर कमेटी यह आशा करती है कि आरिफ चौधरी जी से आशा करती है कि वह किसान मजदूर और पिछड़े वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगे और भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान को एक नई पहचान और एक नई बुलंदी पर ले जाने का काम करेंगे ।
इस अवसर पर हापुड़ के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अरवाज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अरवाज चौधरी, कुंवर सलमान राणा सामाजिक कार्यकर्ता ,इकरार अहमद मंडल महासचिव मेरठ, उपेन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, फिरोज खान जिला महासचिव बुलंदशहर, सद्दाम चौधरी युवा जिला अध्यक्ष हापुड़ आदि उपस्थित रहे।
5 Comments