आरबिट्रेशन (हायर परचेज) के निष्पादन वादों से संबंधित 10 मामलों का हुआ निस्तारण, 13 मई 2023 को किया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजनः- प्रीति मोगा
हापुड़।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविन्द्र कुमार प्रथम, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, हापुड़ के योग्य निर्देशन में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला जज, हापुड़ डा० रीमा बंसल की देखरेख में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, हापुड़ श्रीमति प्रीति मोगा द्वारा आज दिनांक 15 अप्रैल को आरबिट्रेशन के निष्पादन वादों को निस्तारण करने हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।
उक्त विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायालय, जनपद न्यायाधीश रविन्द्र कुमार प्रथम द्वारा 2 वादों का अपर जिला एवं जज सत्र न्यायाधीश (एम.पी. / एमएलए / पोक्सो-111), हापुड़ कमलेश कुमार द्वारा 2 वादों का अपर जिला एवं जज सत्र न्यायाधीश, हापुड़ मृदुल दुबे द्वारा 1 वाद का, अपर जिला जज (एस.सी./एस.टी. एक्ट) हापुड़ उमाकान्त जिंदल द्वारा 2 वादों का अपर जिला एवं जज (पोक्सो-11), हापुड़ श्रीमति डा० रीमा बंसल द्वारा 1 वाद का, अपर जिला एवं जज (एफ.टी.सी.- 1), हापुड़ श्रीमति राखी चौहान द्वारा 1 वाद का अपर जिला एवं जज (एफ.टी.सी.-1), हापुड़ श्रीमति छाया शर्मा द्वारा 1 बाद का निस्तारण किया गया।।
इस प्रकार जनपद में आरबिट्रेशन के निष्पादन वादों से संबंधित कुल 10 मामलों का निस्तारण किया गया।
उक्त के क्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय हापुड़, बाहा न्यायालय गढ़मुक्तेश्वर, ग्रामीण न्यायालय धौलाना एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जायेगा।
नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत डा० रीमा बंसल एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, हापुड़ श्रीमति प्रीति मोगा ने विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए उपस्थित रहे.।
6 Comments