आपके द्वार योजना के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि विभाग के अधिकारियों ने लगाया कैंप ,जमा किए गए फॉर्म
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-28-16-41-49-479_com.whatsapp2_resize_26-300x200.webp?resize=300%2C200&ssl=1)
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।
कर्मचारी भविष्य निधि विभाग के द्वारा सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में निधि आपके द्वार योजना के माध्यम से प्रत्येक जिले में कैंप लगाकर कर्मचारियों की भविष्य निधि से सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया | एक कैंप का आयोजन पारस स्टील सेंटर, मोदीनगर रोड, हापुड़ पर भी विभाग के द्वारा लगाया गया ।इस कैंप का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि के निरीक्षक हरबीर सिंह ने करते हुए बताया कि हापुड़ जनपद से लगभग 25 कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं लगभग 16 जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म जमा किये गए ।
उद्यमियों ने बताया कि पूर्व में इन समस्याओं का निवारण करने में लगभग दो माह से 12 माह तक का समय लग जाता था एवं कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मेरठ जाना पड़ता था परन्तु अब सरकार के द्वारा आयोजित किये गए इन कैंप के माध्यम से काफी रहत मिलेगी ।हरबीर सिंह ने बताया कि अब इस प्रकार के कैंप का आयोजन शीघ्र दोबारा भी किया जायेगा और अधिक से अधिक समस्याओं का निवारण करने का प्रयास किया जायेगा।
कैंप में अभिषेक मित्तल, पवन शर्मा , प्रणव आर्य , सोनू जैन , गोविन्द अग्रवाल आदि उद्यमियों ने भाग लेकर अपनी सभी समस्याओं से अधिकारीयों को अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की है।
7 Comments