आने-जाने के रास्ते को लेकर दबंगों ने किया परिजनों पर हमला
सिंभावली। गांव दरियापुर में रास्ता खुर्दबुर्द करने के विरोध पर पड़ोसियों ने एक परिवार के कई लोगों की पिटाई कर घायल कर दिया।
शनिवार को होशियार ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर पर आवागमन के लिए केवल नौ फुट चौड़ा रास्ता था। उसके परिजनों ने रास्ते के बराबर में 3 फुट चौड़ी भूमि खरीदकर रास्ता 12 फुट कर दिया। लेकिन मोहल्ले के ही रहने वाले एक परिवार के लोग रंजिशन उनका रास्ता रोकते हैं। जिसके विरोध पर आरोपी अभद्रता और गाली-गलौच करते हैं।
18 मई को आरोपियों ने उस रास्ते को टैªक्टर से जोत दिया, जिसके विरोध पर आरोपियों ने उसके परिजनों पर हमला कर घायल कर दिया। इंस्पेक्टर शीलेष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Typing Test: आपकी typing स्पीड कितनी है, देखें
9 Comments