HapurNewsUttar Pradesh
आदित्य अग्रवाल ने हासिल किए JEE MAINS की परीक्षा में 99.41 परसेंटाइल, मिली बंधाईयां
हापुड़़। दिनेश विद्यापीठ के छात्र आदित्य अग्रवाल ने JEE MAINS की परीक्षा में 99.41 परसेंटाइल हासिल किए। लोगों ने बंधाईयां दी।
जानकार्यक्रम के अनुसार हापुड़ के अर्जुन नगर निवासी नरेंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र व दिनेश विद्यापीठ के छात्र आदित्य अग्रवाल ने विज्ञान वर्ग में JEE MAINS की प्रथम चरण परीक्षा को 99.41 परसेंटाइल में उत्तीर्ण किया।
परीक्षा इतनी अच्छी स्कोरिंग पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० आकांक्षा त्यागीने छात्र के मनोबल को बढ़ाते हुए JEE Mains ADVANCE की स्कोरिंग करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
4 Comments