अरोग्य हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्रता दिवस,डॉ.आनन्द प्रकाश व डॉ.पराग शर्मा ने किया ध्वाजारोहण
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
देश का 74 वां गणतंत्रता दिवस दिल्ली रोड़ सबली स्थित अरोग्य हॉस्पिटल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हॉस्पिटल चेयरमेन डॉ.पराग शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण कर राष्ट्र को याद किया।
जानकारी के अनुसार सबली स्थित
अरोग्य हॉस्पिटल में गुरुवार को 74 वां गणतंत्रता दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल चेयरमेन डॉ.पराग शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आनंद प्रकाश संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण किया।हॉस्पिटल चेयरमेन डॉ.पराग शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। उन्होंने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है । 1947 में देश को ब्रिटिश राज से आजादी मिली, लेकिन उसका अपना संविधान नहीं था। 26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला।
इस मौकें पर अनुराग शर्मा ,डॉ मोहित, डॉ आदित्य, डॉ सुभम ,आकाश मित्तल ,आकाश ,शैली सतीश, सोनू निक्की, अतुल शर्मा ,शिरिकांत ,अरुण मजीद ,यश, मनीष आदि मौजूद थे।
11 Comments