अमेरिका में देसी अंदाज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम,हापुड़ की बेटी ने किया संचालन
![](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023-08-13-10-22-40-80_7352322957d4404136654ef4adb645047E2-718x1024.webp?resize=718%2C1024&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
15 अगस्त से पूर्व अमेरिकी में भारतीयों ने देसी अंदाज में भारत की आजादी का जश्न एक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। जिसका संचालन हापुड़ की बेटी ने किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के आवास विकास कालोनी निवासी अशोक शर्मा की बेटी नुपुर शर्मा अमेरिका के आस्टिन शहर में रहती है। 15 अगस्त से पूर्व
आस्टिन शहर के नवरस स्कूल में भारतीयों द्वारा दिव्या कपूर के नेतृत्व में आजादी का देशी अंदाज में जश्न मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन नूपुर शर्मा ने किया। इस दौरान देशभक्ति के गानों पर भारतीयों ने जमकर नृत्य किया।
इस मौकैं पर पारूल मेहता,
मालिन पाठक आदि भी शामिल थे। इससे पूर्व भी नुपुर शर्मा अमेरिका में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं।