अमृत ध्यान साधना शिविर का हुआ शुभारंभ, ऋषिवर तेरे गीत जमाना गाएगा – ज्योति आर्या
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
गुरुवार से आर्य समाज हापुड़ में वेद प्रचार उत्सव बहुत ही धूमधाम से प्रारंभ हुआ प्रातः काल की बेला में “अमृत ध्यान साधना” शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें नगर के अनेकों साधकों ने ध्यान लगाकर मानसिक शांति और ईश्वर प्रेम में अपने आप को समर्पित किया ।
प्रातः काल की बेला में वैदिक यज्ञ आर्य समाज के धर्माचार्य श्री धर्मेंद्र शास्त्री जी द्वारा संपन्न कराया गया ।
राजस्थान से पधारी भजनोपदेशिका श्रीमती ज्योति आर्या द्वारा “तारीफ करूं क्या उसकी जिसने हमें जगाया” , “लड़ने वाले हजारों को बेहाल कर गया , वह ऋषि था अकेला जो कमाल कर गया” आदि सुमधुर भजनों द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया ।
पानीपत हरियाणा से पधारे सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य सानंद आर्य ने अपनी ओज पूर्ण वाणी से श्रोताओं को ध्यान और भक्ति का प्रवचन दिया ।
उन्होंने कहा कि ईश्वर हमें देख रहा है , सुन रहा है , और जान रहा है । हम जो भी अच्छा या बुरा कम कर रहे हैं वह सब देख रहा है।
इस अवसर पर पिलखुवा आर्य समाज , निजामपुर आर्य समाज आदि अनेकों आर्य समाजों के आर्य तथा हापुड़ आर्य समाज के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । आर्य समाज हापुड़ के प्रधान श्री पवन आर्या जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री संदीप आर्य जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 अगस्त 2024 सोमवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शाम तक आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर सुरेंद्र कबाड़ी , सुरेश सिंघल , अमित शर्मा, संजय शर्मा ,आनंद प्रकाश आर्य, बृजमोहन अग्रवाल , वीना आर्या, पुष्पा आर्या , सोनू शर्मा आदि अनेकों श्रोतागण उपस्थित रहे ।