अपने कार्यों का दायित्व बोध ही स्वतंत्रता है -उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा
हापुड़। 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में JMS वर्ल्ड स्कूल, हापुड़ में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए हिंदी अकादमी, दिल्ली के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा ने कहा “राष्ट्र के प्रति हमें अपने उत्तरदायित्व को भली भांति समझना चाहिए क्यूंकि अपने कार्यों का दायित्व बोध ही स्वतंत्रता है और ये स्वतंत्रता हमें अनेक बलिदानों के बाद मिली है। सभी विद्यार्थियों को देश का इतिहास अवश्य पड़ना चाहिए जिससे हम अपने देश को भली भांति समझ पाएंगे। आज युवा पीढ़ी विपरीत दिशा में सोच रही है उसे भविष्य के साथ साथ देश के प्रति कृतज्ञ होकर सोचना चाहिए।”
कार्यक्रम में विद्यार्थिओं और शिक्षकों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत, गीत-संगीत और योग का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इस समारोह में विद्यालय के 500 बच्चों और सैकड़ों अभिभावकों और अतिथियों ने भाग लिया। JMS विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री आयुष सिंघल और रोहन सिंघल ने कहा हम क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लियें कृत संकल्प है। इस अवसर पर शिक्षाविद सुभाष गौतम, यतेंद्र कुमार शर्माऔर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।विद्यालय कि प्राचार्य श्रीमती निधि मलिक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।