अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, ड्यूटी पर आ रहे बाईक सवार एसपी के ड्राइवर की मौत
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ड्यूटी पर आ रहे बाईक सवार एसपी के ड्राइवर की मौत हो गई। जिससे परिजनों व पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र निवासी व एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के ड्राइवर सलीम रविवार सुबह अपनी ड्यूटी पर बाईक से हापुड़ आ रहे थे, तभी पिलखुवा के लाखन कट के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सलीम की मौत से परिजनों व पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।