अग्रवाल महासभा के चुनाव में चल रहा है मतदान,बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं मतदाता
हापुड़।
अग्रवाल महासभा के चुनाव में रविवार को एसएसवी पीजी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। 4671 मतदाताओं वाली संस्था में सुबह से ही मतदाताओं की लाईन लगनी शुरू हो गई।
सोमवार को मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी। पूरे शहर को हॉर्डिंग व बैनर से पाट दिया गया ।
प्रधान पद पर चार प्रत्याशी मैदान में हैं। अग्रवाल महासभा का चुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है। इसमें दो गुटों की सीधी लड़ाई है, वहीं प्रधान पद पर दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में अपनी जीत की ताल ठोक रहे हैं। महासभा के चुनाव में पद वाली कमेटी ही नहीं चुनाव सदस्य कार्यकारिणी में भी खूब घमासान मचा हुआ है। शहर में अपनी ताकत दिखाने के लिए होर्डिंग, बैनर लगे हैं।
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
प्रधान पद पर विजेंद्र कुमार गर्ग, वीरेंद्र कुमार पिल्लू, ललित अग्रवाल, संजय गर्ग, उप प्रधान पद पर भारत भूषण गर्ग, संजय अग्रवाल, मंत्री पद पर सुधीर गुप्ता, अंकुर कंसल, उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल, डॉ. अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पद पर अनुज गोयल, विमेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष पद पर नवीन गर्ग, हिमांशु जैन। कार्यकारिणी पद के लिए अमित गोयल, अनमोल गुप्ता, आशीष मित्तल, दीपक बंसल, गोपाल जिंदल, कीर्ति आजाद, मधुर कंसल, मनीष सिंहल, मनोज गुप्ता, मोहित बंसल, मुदित गोयल, मुदित मोहन अग्रवाल, आरके गुप्ता, राहुल बंसल पत्रकार , राहुल कंसल, रोहित गर्ग, संतोष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सौरभ मित्तल, शुभम अग्रवाल, शुभम गुप्ता, वरुण अग्रवाल।
7 Comments