fbpx
News

43 ग्राम पंचायतों का स्वच्छता प्लान पर कार्य करें नवनियुक्त इंजीनियर -सीडीओ प्रेरणा सिंह , दी गई ट्रेनिंग

हापुड़: मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने आज विकास भवन के सभागार में पंचायती राज विभाग के नव नियुक्त इंजीनियरों को विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इंजीनियरों ने भावनाओं पर खरा उतरने का भरोसा मुख्य विकास अधिकारी को दिया। मुख्य विकास अधिकारी चाहती हैं कि ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में तेजी से और अच्छी गुणवत्ता का कार्य हो। 43 ग्राम पंचायतों का स्वच्छता प्लान बन चुका है। उस पर तेजी से कार्य होना है। नए इंजीनियरों को क्या करना है ठीक से उनको समझाने की जरूरत थी।

जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 25 इंजीनियर पंचायती राज विभाग का कार्य करेंगे। 13 का अनुबंध विभाग के साथ हो चुका है। अन्य का भी अनुबंध विभाग के साथ किया जा रहा है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि ओ डी एफ प्लस की दिशा में हापुड़ को आगे बढ़ाने यह प्रशिक्षण काफी कारगर होगा। विभाग के साथ बेहतर तालमेल के साथ ओ डी एफ प्लस मिशन को आगे बढ़ाएंगे।

Show More

One Comment

  1. Pingback: browning auto 5

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page