fbpx
News

यूपी के चुनाव संस्कृति व सम्मान बचानें की लड़ाई हैं, 600वर्षो के संघर्ष व शहादत के बाद श्रीराम मंदिर देखनें वालें सौभाग्यशाली हैं हम -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या

हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उ.प्र में विचारधारा ,संस्कृति व सम्मान को बचानें की लडाई हैं। 600 साल के लम्बे संघर्ष व सैकड़ो लोगों की शहादत के बाद राममंदिर निर्माण देखनें वालें हम सौभाग्यशाली होगें। डिप्टी सीएम पिलखुवा में धौलाना भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सत्ता पर कौन व्यक्ति बैठेगा ,ये जनता को तय करना हैं। संस्कृति को नष्ट करनें वालें या उसे बचाने वालें।

उन्होंने कहा कि 600 वर्षा की तपस्या व सैकड़ों लोगों की शहादत के बाद हमें राममंदिर बनते देखनें का सौभाग्य मिल रहा हैं। इसके बाद काशी और मथुरा का निर्माण कार्य चलेगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कश्मीर, बंगाल ,केरल व अन्य स्थानों से हिंदू खाली होनें लगें हैं,परन्तु हम उ.प्र. में ऐसा नहीं होनें देगें।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की वजह से चीन व पाक हमें आंखें दिखानें की हिम्मत नहीं कर पा रहा हैं। आज पूरी दुनिया मेंं भारत का डंका हैं। उन्होंने धौलाना से भाजपा प्रत्याशी को जीतानें की अपील की।

Show More

2 Comments

  1. Pingback: echipamente hvac

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page