fbpx
News

दिमागी बुखार के चलते कमिश्नर ने किया गांव का निरीक्षण,दिए निर्देश

हापुड़। मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को धौलाना विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शाहपुर फगौता का जायजा लिया। ग्राम पंचायत में बनी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भी जायजा लिया। कमिश्नर के दौरे में पंचायती राज विभाग टेस्ट में अच्छे नम्बर से पास हुआ। ग्राम पंचायत में साफ सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग आदि कार्य बेहतर पाए गए। कमिश्नर ने पंचायती राज विभाग के प्रयास की सराहना की। कमिश्नर ने सभी ग्राम पंचायतों में ऐसी ही अच्छी साफ सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराते रहने के लिए पंचायती राज विभाग को कहा। गौरतलब है कि पिछले दिनों शाहपुर फगौता में जापानी इंसेफ्लाइटिस (दिमागी बुखार) का केस मिलने के बाद यह ग्राम पंचायत चर्चा में आई थी। आशंका सताने लगी थी कि इस ग्राम पंचायत में और आसपास की ग्राम पंचायतों में जापानी इंसेफ्लाइटिस के मामले बढ़ने न लगे। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर पंचायती राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी ताकत के साथ इस ग्राम पंचायत में और 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाली अन्य ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान के तहत साफ सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग पर जोर दिया। शाहपुर फगौता में कूड़ाघर हटाकर उस पर पार्क बनाने की पहल शुरू कर दी। कमिश्नर ने ग्राम पंचायत के लोगों से भी फीड बैक लिया। ग्राम के लोगों ने भी विशेष सफाई अभियान की तारीफ की। ग्राम पंचायत के लोगों ने लाइब्रेरी को पंचायत के लिए एक वरदान बताया। इससे ग्राम पंचायत में शिक्षा का स्तर सुधरेगा। अभी तक लाइब्रेरी की सुविधा के लिये दिल्ली, हापुड़ और गाजियाबाद जाना पड़ता था। अब गांव में ही यह सुविधा मिलने लगी। कमिश्नर के दौरे के समय जिलाधिकारी अनुज सिंह समेत मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page