fbpx
NewsPilkhuwaUttar Pradesh

सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर यूटयूब पर अपलोड कर ब्लैकमेल करने का आरोप

पिलखुवा। वीडियो के माध्यम से एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। स्थानीय एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि गत 26 जनवरी को फेसबुक से युवती के नाम से फ्रेंडस रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने मैसेंजर से हाई भेजा।

आरोप है कि अगले दिन अचानक उसे वीडियो काल आई तो उसने अंजाने मे उठा ली, फोनकर्ता ने अपने कपड़े उतार दिए। गत 31 जनवरी को एक नंबर से काल आई और फोन करने वाले ने अपना नाम सुनील दत्त दुबे बताते कहा कि यूटयूब पर कोई वीडियो अपलोड किया है और उसे हटाने के लिये रनबीर गुप्ता यूट्यूब सोशल मीडिया का नंबर भेजा और इस पर बात करने को कहा। बात करने पर उन्होंने उससे वीडियो डिलीट करने के लिये पहले 12700, दोबारा 25400 और 41500 रुपये मांगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह कहा कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page