fbpx
News

ATMS में बोलें केन्द्रीय मंत्री – किसान आंदोलन की आड़ में विपक्ष आग से हाथ ताप रहा हैं,चेमरमेन नरेन्द्र अग्रवाल ने किया अतिथियों का स्वागत

हापुड़। केन्द्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने उनके सहयोग व
ज़िला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर व ज़िला पंचायत सदस्य सतीश प्रमुख
के सहयोग से बनी सड़कों का लोकार्पण किया । इन सड़कों के निर्माण से उक्त गाँव के किसानों और क्षेत्र वासियों की बहुत लम्बे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान तो हुआ ही है ग्रमीण क्षेत्र के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगी । इस लोकार्पण कार्यक्रम में ATMS GROUP के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने जनरल साहब को शाल उढाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर व भगवान श्री राम की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की । इस अवसर पर ATMS के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने

डीएम प्रेरणा शर्मा व सचिव रजत अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर को शाल उढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया । ATMS कालेज के डायरेक्टर विजेन्द्र सिंह मंच पर उपस्थित अतिथियों का शाल व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया ।

मंत्री वीके सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में भारत की जी.डी.पी. का 2.3% रूपया किसानों की हितकारी योजनाओं पर सरकार खर्च कर रही है जब कि रक्षा बजट पर 1.9% खर्च हो रहा है । आज़ादी से आज तक की सरकारों में मोदी सरकार किसानों की सबसे हितैषी योजनायें लाने वाली सरकार है। यह जो पंजाब में किसानो के नाम से आंदोलन किया जा रहा है इस के पीछे पूरा विपक्ष आग लगा कर ताप रहा है । भारत का किसान जे. सी.बी. मशीनें और ट्रैक्टरों में तरह तरह के इक्यूपमैंट फ़िट करके पुलिस प्रसाशन पर पत्थर और गोलियाँ नहीं बरसाता । ये वार्ता करने को तैयार नहीं है , ये सरकार के विरूद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे हैं कि सरकार कठोर कदम उठाये और ये विरोधी दलों के लोग यह प्रचारित करें कि यह सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी माँगें इस तरह की हैं कि जिनको कोई भी सरकार हो यदि मानती हैं तो आर्थिक रूप से देश कंगाली की ओर बढ़ जाएगा ।
ये जो भीड़ हैं उनमे 98-99% को यह पता नहीं कि उनकी माँग क्या है? उनको यह समझाकर लाया गया है कि यदि कहीं भी सरकार द्वारा रोका जाये तो उनको लड़ाई कैसे करनी है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ATMS
फ़ार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अरूण कुमार  ने किया और बी. एड. विभाग के विभागाध्यक्ष डा० सत्यवीर सिंह चौधरी, विद्युत भदरा जी और समस्त कालिज स्टाफ़  मंत्री जी को अपने बीच पाकर बहुत प्रफुल्लित हो उठा ।
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सचिव मनवीर सिंह और बहुत से किसानों ने माननीय मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन किया ।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page