fbpx
News

कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों ने शुरू की तैयारियां,
कांवड़ मार्ग पर सांप निकलनें को लेकर सर्तक रहे, सीसीटीवी कैमरों से लैस होगें मार्ग-डीएम, एसपी ,बैठक से गायब बिजली अधिकारी को भेजा नोटिस

हापुड़।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में कावड़ यात्रा को सुगम बनाने हेतु बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि गड्ढा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत करा दी जाए और कांवड़ पटरी मार्ग के किनारे पर उगी झाड़ियों को जिला पंचायत राज अधिकारी समय रहते साफ कराएं।

बैठक में अनुपस्थित एस सी विद्युत को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी हापुड़ को निर्देश दिए कि सबली स्थित शिव मंदिर मार्ग की लाइटें ठीक करा दी जाए जहां लाइट नहीं है वहां पर अस्थाई प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें सड़कों पर कूड़े के ढेर ना दिखाई दे कांवड़ मार्ग सुरक्षित हो यह हमारा प्रयास रहेगा कावड़ यात्रा को दुर्घटना मुक्त बनाना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है ।

उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर स्थित सभी मैन हॉल को ढक दिया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मस्जिद के पास से कावड़ निकलते समय पूरा ध्यान रखा जाए किसी भी प्रकार से मामला गंभीर नहीं होना चाहिए। यह उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बेहद गंभीर है कांवड़ मार्ग रुलर के पेड़ ना आने पाए। कावड़ के समय सांप के काटने के बहुत मामले प्रकाश में आते हैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सचेत रहे। कांवड़ मार्गो पर मृत पशुओं के अवशेष भी नहीं दिखाई देने चाहिए। जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए जिससे कावड़ यात्रा में आने वाली समस्याओं का समाधान सुगमता से किया जा सके। उन्होंने कहा कि विवादित क्षेत्रों का भ्रमण कर उन स्थानों को चिन्हित कर ले।

जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ मार्गो में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगे होने चाहिए कावड़ यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। इसको सुगम बनाने हेतु सभी अधिकारी गण बेहतर प्रयास करें।

Show More

2 Comments

  1. Pingback: additional info
  2. Pingback: stapelstein

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page