fbpx
News

दलित छात्राओं की ड्रेस उतवानें के मामलें मे रालोद की टीम पहुंची पीड़ित परिवारों में , घटना के बाद से सहमा है परिवार-गजराज सिंह

हापुड़ ।
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी के द्वारा भेजी गई टीम द्वारा दहीरपुर गांव, ब्लॉक धौलाना जनपद हापुड़ में जाकर सत्यता जानने की कोशिश की गई जिसमें दो बच्चियों के कपड़े उतरवाए गए थे ।
राष्ट्रीय लोक दल की टीम में पूर्व विधायक गजराज सिंह , मनीषा अहलावत व निशा राष्ट्रीय प्रवक्ता आरएलडी एवं वरिष्ठ एडवोकेट कुंवर अयूब अली आदि लोग सम्मिलित थे।दहीरपुर गांव में जाकर पता चला कि जो दो बच्चों के कपड़े उतरवाए गए थे वह बात बिल्कुल सत्य है एवं कुछ गांव के लोग अब उन बच्चियों पर दबाव डाल रहे हैं बच्चियां इस टाइम बुखार से पीड़ित है। बच्चियों के माता-पिता ने बताया कि बच्चियों के ड्रेस के पैसे एवं स्कॉलरशिप के पैसे वादा करने के बाद भी अभी तक अकाउंट में नहीं आए हैं एवं गांव के बहुत लोगों में इस बात के प्रति गंभीर रोष है साथ ही साथ इस गांव में 2 विद्यालय हैं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्ची के कपड़े उतरवाए गए थे एवं जो दूसरा जूनियर हाई स्कूल में है उसमें भी कोई अध्यापक नियुक्त नहीं है जिस कारण बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में बड़ी परेशानी होती है इसी के साथ-साथ गांव में अन्य परेशानी है जैसे कि राशन की दुकान पर भी विवाद है और लोगों में विभिन्न परेशानियों के कारण भारी रोष व्याप्त है। इस गांव के दौरे के समय पूर्व विधायक गजराज सिंह , अरुण चौधरी, राकेश खन्ना एवं गांव के लोगों में उनसे बात की गई। उनके साथ चंद्रपाल सिंह, विनोद सिंह, रमेश खटाना, कर्मवीर, धर्म सिंह, मिथलेश, कैलादेवी दुलारी, रेखा आदि लोग उपस्थित थे।

Show More

6 Comments

  1. ये एक फर्जी कहानी है ! तथ्यों की जानकारी के बगैर news नही लिखनी चाहिए!हम प्रेस वालों की मानसिक अपंगता है जो बिना तह तक गए किसी खबर को लिखते हैं!
    शिकायतकर्ता स्कूल के शिक्षा समिति का अध्यक्ष बनना चाहता था प्रधानाध्यापक ने उसे बना भी दिया था!ग्रामपंचायत ने विरोध दर्ज किया कि शिकायत कर्ता पर आपराधिक मुकदमे है फिर उसे हटा दिया गया वो खुनस में आ गया !रोज फसाने की वजह ढूंढने लगा!
    योगी सरकार ड्रेस के पैसे सीधे एकाउंट में देती है जो दिया भी गया !ABSA के माध्यम से स्कूल शिक्षिका को बच्चों सहित फ़ोटो अपलोड करने के लिए कहा गया ! सुनीता नाम की शिक्षिका एवम धूम सिंह अपने क्लास के बच्चों को खड़ा करते थे प्रधानाध्यापिका फ़ोटो अपलोड करती थी!
    स्कूल यूनिफार्म में शर्ट फट जाने की वजह से गौतम नाम का आदमी स्कूल टीचर से लड़ने पहुंचा उसकी बाताबाती सुनीता जी से हुई और उसका निशाना बन्दना प्रधानाध्यापिका थी वो घर वापस गया और अपनी बच्ची से स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर वीडियो मुख्यमंन्त्री जी, सच सत आयोग, Dm ,ssp को अपलोड कर दिया!
    दोनो निलंबित हो गई, पुलिस ने FIR कर दिया! देश का कानून और बाजारू मीडिया ने दोनों शिक्षिका का चारित्रिक नग्नता कर भरे बाजार में बेच दिया !आज उसमें से एक डिप्रेशन की शिकार हो गई! लिखने से पहले तहकीकात करो!
    खबर चटपटा बनाओ पर किसी के जीवन से सौदा मत करो!
    एक पुराने पत्रकार की तहकीकात है ये कहानी!!

  2. Pingback: 뉴토끼
  3. Pingback: 토렌트 다운
  4. Pingback: bilaad Alrafidain

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page