fbpx
News

VIDEO: एसपी और भाजपा जिलाध्यक्ष में हुई तीखीं नोंकझोंक,सपा -भाजपा नेताओं को चुनाव स्थल में नहीं जानें दिया अंदर,जमकर हंगामा


हापुड़(अमित मुन्ना/सुधाकर द्विवेदी)।
जिला पंचायत चुनाव में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत सदस्यों को सदस्यों को नामांकन कक्ष में भेजा गया। भाजपा सपा समर्थकों को पुलिस ने गेट पर ही रोक दिया। जिसको लेकर के जमकर हंगामा व नारेबाजी हुई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष व कप्तान नीरज जादौन के बीच तीखी नोकझोंक हुई । सपा नेताओं ने पुलिस पर भाजपा का समर्थन करने का आरोप लगाया और मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग में करने की चेतावनी दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ जिला पंचायत के चुनाव को लेकर आज पुलिस प्रशासन ने सख्त किलेबंदी कर रखी है। दिल्ली रोड से लेकर मतदान स्थल तक पुलिस का कड़ा पहरा है। जिस कारण आने जाने वाले वाहनों एवं लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा से रेखा नागर व सपा से रुचि यादव प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं ।आज सुबह से ही दोनों प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थक उनके साथ नामांकन स्थल पर जाने के लिए उनके साथ थे, जैसे ही सपा बसपा व भाजपा के समर्थकों ने अपने नेताओं के साथ नामांकन स्थल पर घुसने की कोशिश की। तो वहां तैनात पुलिस अधिकारियों व समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई ।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल में घुसने की कोशिश की ,तो वहां मौजूद कप्तान नीरज जादौन ने उन्हें रोक दिया । जिससे उनकी पुलिसकर्मियों व कप्तान से तीखी नोकझोंक व थक्का मुक्की भी हुई।
उधर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी नामांकन कक्ष में नामांकन स्थल पर एंट्री करने की कोशिश की परंतु पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उनके वाहनों को और प्रत्याशियों के वाहनों को बाहर ही रोक कर उन्हें अंदर एंट्री दी गई।
सपा नेता व पूर्व मंत्री मदन चौहान का आरोप है कि पुलिस भाजपा समर्थक के रूप में कार्य कर रही है उनके सदस्यों को अकेला अंदर जाने जाने दिया जा रहा है और उनके बाद उनके वाहनों को भी बाहर रोक दिया गया ,जबकि भाजपा के नेताओं के वाहन अंदर जाने दिए और उनके समर्थक भी नामांकन स्थल पर चले गए । जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में की जाएगी

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page