fbpx
HapurNews
Trending

जिला स्तर पर नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक, कांग्रेस जनों ने किए नगरपालिका में अध्यक्ष व सभासद पद पर आवेदन पत्र जमा

हापुड़। कांग्रेस जनों ने गोल मार्केट स्थित पंडित छज्जूमल जी की धर्मशाला में जिला स्तर पर एक बैठक की। जहां नगर निकाय चुनाव और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेसियों ने चर्चा की। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय के चुनाव नजदीक हैं। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और नगरपालिका परिषद के चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी आवेदक अभी से तैयारी में जुट जाएं और अपने अपने क्षेत्रों व वार्डो में लोगों के बीच जाकर उनके लिए कार्य प्रारंभ कर दें।

उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं और संगठन से जोड़ने का काम करें। प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो उम्मीदवार सालों से अपने अपने क्षेत्र और वार्ड में लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठा रहा हैं और उनके लिए निरंतर काम कर रहा हैं तथा जिस उम्मीदवार को उनके क्षेत्र और वार्ड के लोग उनकी अच्छी छवि से पहचानते हैं ऐसे आवेदकों को टिकट देना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता होगी।

इस दौरान बैठक में पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र से नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासद पद हेतु अपना आवेदन पत्र जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी को जमा किया।

आपको बता दें कि राकेश मोहन शर्मा ने गढ़ से और ज्ञानेंद्र गुप्ता ने पिलखुआ से नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु अपना आवेदन पत्र जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी को जमा किया । तो वहीं नरेश कुमार भाटी, इरफान कुरैशी, ऐजाज अहमद, भूरे भाई आदि ने हापुड़ से नगरपालिका परिषद के सभासद पद हेतु अपना आवेदन पत्र दिया हैं।

इस दौरान चमन शर्मा, विकास त्यागी, राहुल शर्मा, यशपाल सिंह ढिलौर, गौरव गर्ग, दीपक मोघे, सुखपाल गौतम, राहत चौधरी, नरेश कर्दम, देवेन्द्र जाटव,अनूप कुमार कर्दम,उपेंद्र यादव, आकाश खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Join our Whatsapp group to get latest news of your City

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home,
https://www.linkedin.com/in/hapuruday,
https://www.tumblr.com/blog/hapuruday,
https://www.youtube.com/channel/UC7NaFozAv11WL5Fj0CDpmSQ,

हापुड़ से लापता बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक की मौत, हत्या की आंशका

हर प्रतिष्ठानों पर तिरंगें को लेकर श्रमाधिकारियों ने की उघमियों के साथ बैठक, धीरखेड़ा सहित हर स्थान पर फहरायेगें तिरंगा-धीरज चुग सोनू

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page