कंकरखेड़ा में शराब कैंटीन संचालक की चाकुओं से गोद कर हत्या

कंकरखेड़ा में शराब कैंटीन संचालक की चाकुओं से गोद कर हत्या

मेरठ:

कंकरखेड़ा के सरधना रोड पर शराब कैंटीन संचालक की सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। परिवार के लोगों ने एक युवक पर शक जताया है, पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

कैंटीन की रंजिश से हत्या की आशंका

कंकरखेड़ा के सरधना रोड पर 55 साल के कमल सिंह ने शराब के ठेके पर ही कैंटीन चला रखी है। ठेका बंद होने के बाद कमल सिंह कैंटीन में ही सो जाता था। गुरुवार की सुबह देखा गया कि कमल सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। सब्जी काटने वाले चाकू से गोद कर कमल सिंह की हत्या कर दी गई। मौके से ही पुलिस ने चाकू को बरामद कर लिया है। घटना के बाद कमल सिंह का परिवार भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस फिलहाल कैंटीन की रंजिश को ही हत्या का कारण मान रही है।

परिजनों ने एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप

सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि परिवार के लोगों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप एक युवक पर लगाया है। युवक को हिरासत में ले लिया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। मृतक और आरोपित कोई भी मोबाइल फोन नहीं चलाते थे, ऐसे में सर्विलांस की मदद भी नहीं मिल पा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कंकरखेड़ा पुलिस की एक टीम हत्यारोपितों की तलाश में लगा दी गई है।

 

Exit mobile version