जनपद में नौ सहकारी संघों पर भाजपा का कब्जा,सभापतियों का भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत

हापुड़। भाजपा जिला कार्यालय पर आज सहकारी संघ के नवनिर्वाचित सभापतिगणों का हुआ स्वागत । जनपद में हुए 9 सहकारी संघ के चुनावों में 9 भाजपा प्रत्याशियों ने विजयी प्राप्त की इस अवसर पर आज सभी सभापति प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पहुंचे जहां पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने व भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद नागर ने संयुक्त रूप से सभी का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया और सम्मानित पदाधिकारीगण, देवतुल्य मतदाता व कार्यकर्ताओ कभी धन्यवाद किया जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि
जिन चुनावों में व्यक्तिवाद, परिवरवाद, जातिवाद ही हमेशा प्रबल दिखता था परन्तु इस बार जनपद में चुनाव में लगे सम्मानित पदाधिकारियों व देवतुल्य कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से भाजपा ने सभी संघों में अपने प्रत्याशी जिता कर दिखा दिया है कि हम माननीय मोदी जी की संसद से गांव तक की नीति पर पूरा खरा उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में यह प्रयास किया जाएगा कि जहां-जहां संघ के पास अपने भवन नहीं है अपनी जमीन नहीं है या भवन जर्जर हो चुके हैं उन सब का भी विकास कराने का पूर्ण प्रयत्न किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सभापति व जिला महामंत्री शायमेंदर त्यागी अमित त्यागी मैं जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

Exit mobile version